टीकाकरण
कोविड पर ये, हमारी जीत का फ़रमान है
ये टीकाकरण अभियान है
हर उमर के लोगों की इसने बचाई जान है
ये टीकाकरण अभियान है
कोविड मुक्त करने की भारत को, ली ठान है
ये टीकाकरण अभियान है
विज्ञानिकों की सूझ – बूझ का ये परिणाम है
ये टीकाकरण अभियान है
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इसने भारत को दी,पहचान है
ये टीकाकरण अभियान है
जाति – धर्म का भेद नहीं, लगता सबको ऐक समान है
ये टीकाकरण अभियान है
डरना नहीं है, ग्रेहन कर लो,ये तो इक वरदान है
ये टीकाकरण अभियान है
विशव भर मे हमको दिलाया, गौरव और सम्मान है
ये टीकाकरण अभियान है
बच्चा – बच्चा जनता है, ये तो रामबाण है
ये टीकाकरण अभियान है
कोशिशों को सार्थक करने का ये प्रमाण है
ये टीकाकरण अभियान है
विशवास को कार्यान्वित करने का ये पायदान है
ये टीकाकरण अभियान है
लाचार मानवता के मुख पर खिल उठी मुस्कान है
ये टीकाकरण अभियान है
प्रगतिशील भारत का, हो रहा, ये नव- निर्माण है
ये टीकाकरण अभियान है
इसकी कामयाबी पर, भारतीय कर रहे अभिमान है
ये टीकाकरण अभियान है
हर गली मे, हर सड़क पर , इसका ही गुणगान है
ये टीकाकरण अभियान है
भारत माँ के जायों की, इसने बड़ाई शान है
ये टीकाकरण अभियान है
गर्व से सब बोलिए, भारत देश महान है
ये टीकाकरण अभियान है
रचना